About us हमें जानिए

पं० लक्ष्मी प्रकाश दीक्षित (दीपू भईया)
अध्यक्ष
17 साल की उम्र में राजनीति में कदम रखा और लोगों की सेवा की। माननीय नरेश अग्रवाल जी की पार्टी में महानगर उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत रहा , उसके बाद दुग्ध व्यापरियों की समस्याओं को देखा तो उनके संघर्ष के लिए दुग्ध विक्रेता कल्याण समिति का गठन कर प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहा।सैकड़ों दुग्ध व्यापारियों को लाभान्वित करने मे सफल रहा संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का प्रदेश प्रभारी रहा व्यापरियों की समस्याओं के लिए लगातार संघर्ष किया ।और सफल रहा इसी बीच बड़े भाई स्व अजीत पांडे जी से मुलाकात हुई उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कर आजाद भारतीय किसान यूनियन मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत रहते हुए किसानो की आवाज बनने का मौका मिला और प्रेरणा मिली कि अगर कुछ करना है तो व्यवस्था में होना जरूरी है इसलिए सन 2022 में विधानसभा का पर्चा भरा, किसी कारणवस पर्चा निरस्त हो गया। करोना काल में जनमानस के सहयोग से लगातार 89 दिन 5 से 6 हजार लोगों को भोजन कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसी प्रकार सेवा करते हुए कई तीर्थ स्थान पर दर्शन करने गया तो कुछ लोगों को साथ ले कर जाने लगा उस से मन को शांति मिलने लगी 2023 मे माँ पूर्णागिरी 2 बस ले कर सैकड़ों लोगों के साथ दर्शन करने गया वही से प्रेरणा मिली तो हिंदुत्व और देवस्थान की सेवा की ओर अग्रसर होने का प्रयास कर रहे हैं। आप लोगों के सहयोग से इसको और बड़ा और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है ।

चलो चले सहयोग की ओर से चलो चले सनातन की ओर हाथ से हाथ मिलाइये सहयोग करते जाइए।

आप सभी के सहयोग से संपूर्ण भारत में (प्रथम) लखनऊ में जो भी देवस्थान मंदिर बने हुए हैं और उनकी पूजा समाप्त हो गई है या नहीं हो रही है। उन सभी देवस्थान मंदिरों को चिन्हित करके, नित्य पूजा पाठ एवं साफ सफाई का कार्य सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पुजारी रख कर व्यवस्था की जाएगी। पुजारी एवं सफाई कर्मी को हर महीने सेवा शुल्क दिया जाएगा। जिस किसी भी साथी को ऐसे देवस्थान मंदिर की जानकारी हो तो सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट को सूचित करने की मेहरबानी करें। इस नंबर पर फोन करें और सूचित करें मोबाइल नंबर 9696 012975 फोटो पता और मोबाइल नंबर के साथ सूचित करें। ट्रस्ट संपूर्ण प्रयास करेगा कि जल्द से जल्द उस देवस्थान मंदिर का प्रशासन व क्षेत्रीय जनमानस की अनुमति लेकर नियमित पूजा पाठ एवं साफ सफाई का कार्य प्रारंभ कराया जाए। किन्नर समाज को संगठित करके उनकी समस्याओं को सरकार एवं जनमानस के समक्ष रखते हुए, उनकी सेवा की जायगी क्युकी किन्नर ईश्वर का स्वरुप है।
आप सभी के सहयोग से हर महीने तीर्थ यात्रा कराई जाएगी, जो की मात्र 51 रुपए शुल्क में कराया जाएगा। विभिन्न तीर्थ स्थान में तीर्थ यात्रा कराई जाएगी, जिसमें भोजन निशुल्क रहेगा, जो भी साथी इस पुनीत कार्य में जुड़ना चाहते हैं या हमें सहयोग करना चाहते हैं सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट को निम्न प्रकार से सहयोग कर सकते हैं तन मन धन धर्म कर्म राशन सब्जी तेल इत्यादि सहयोग नंबर 9696012975। धन्यवाद
करोना काल में जन समस्याओं को देखकर करोना काल में लगातार समाज सेवा करती आ रही हूं। सड़क किनारे पड़ी मूर्तियों को देखकर मन में भावना जागृत हुई कि कुछ हिंदुत्व के लिए किया जाए और दूसरों को भी बढ़ावा दिया जाए और इस क्षेत्र में कदम बढ़ाया। धन्यवाद
सरला मिश्रा
प्रबन्धक
बुद्धेश कु० पाण्डेय (बब्बू पांडे भैया)
कोषाध्यक्ष
मेरे जीवन की शुरुआत ही सेवा भाव से हुई 18 साल मैंने अस्पातालो में काम करके विभिन्न जन मानस की सेवा करी तथा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में काम कर विभिन घरों को खुशियाँ प्रदान करने मे सहयोग प्रदान किया इसके साथ-साथ जीवन में राजनीति में कई बार प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने का मौका मिला व व्यापारी संगठन में प्रदेश उपाध्याय प्रदेश महासचिव प्रदेश प्रवक्ता व किसान यूनियन में भी काम करने का मौका मिला कार्य का अनुभव लिया एक दिन बैठे-बैठे बाबा बागेश्वर की जीवन शैली के बारे में जानकारी प्राप्त हुई उनकी हुंकार हिंदू राष्ट्र से एक नई ऊर्जा की उत्पत्ति हुई उस दिन से सनातन के कार्यों में रुचि लेने लगा फिर जीवन में एक साथी ऐसा मिला जितने सनातन संगठन बनाकर नई ऊर्जा प्रदान करी। धन्यवाद
पति लक्ष्मी प्रकाश दीक्षित की समाज सेवा से प्रेरित होकर मुझमे भी सेवा करने का मन बना करोना काल मे मैं मेरा परिवार और समस्त साथी एव मित्रहो के सहयोग से भोजन बना कर लोगों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ उसी बीच किन्नर समाज का आशीर्वाद मिला जिससे उनकी सेवा करने का मन बना किन्नर समाज की सेवा के लिए आगे प्रयास जारी हैं क्यूंकि किन्नर समाज ईश्वर का स्वरुप होते हैं। धन्यवाद
संध्या दीक्षित
सदस्य
Powered By : Check & Mate e tech Solution